भाकपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा
दरभंगा : जाले और केवटी विधानसभा क्षेत्र से घोषित उम्मीदवार के समर्थन में नामांकन के पूर्व जिला पार्टी कार्यालय में सभा हुई. बुधवार को आयोजित सभा में राष्ट्रीय परिषद सदस्य यूएन मिश्र ने कहा कि आज वामपंथ ही विकल्प है.
चुनाव में पार्टियों के पास कोई मुद्दा नहीं वे मतदाताओं को उकसाने के लिए गलत बयानी करने में लगे हैं. यह जनता को बुनियादी समस्याओं से अलग कर ध्यान बंटाने की योजना है.
उन्होंने पार्टी उम्मीदवारों को जिताने की अपील की. सभा की अध्यक्षता शशिकांत चौधरी ने की. इस मौके पर जिला सचिव नारायणजी झा ने क्षेत्र के समस्याओं को सामने रखते हुए कहा कि इन समस्याओं को निदान वामपंथ ही कर सकती है.