प्राचार्य के निरीक्षण में गायब मिले डाक्टर
दरभंगा : डीएमसीएच प्राचार्य मंगलवार को अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण में इमरजेंसी वार्ड और गायनिक वार्ड में एक भी डाक्टर उपस्थित नहीं थे. इससे दोनों वार्डों मेें गायब होनेवाले डाक्टरों की पोल खुल गयी.
प्राचार्य पहले शिफ्ट के 9 बजे इमरजेंसी वार्ड पहुंचे. वार्ड के पीओडी ओर एमओडी चैम्बर में हड्डी रोग वार्ड के एसओडी गायब पाये गये. इधर गायनिक वार्ड के ओपीडी का निरीक्षण भी किया गया.
इस वार्ड में पहले शिफ्ट 8.45 में काम करनेवाले सभी डाक्टर नदारद थे. प्राचार्य डा. आरके सिंहा ने दोनों एचओडी को गायब डाक्टरों से जबाव तलब करने का निर्देश दिया है.मेडिकल छात्रों की छुट्टी 20 सेदरभंगा.
दुर्गा पूजा को लेकर डीएमसीएच के अंडर ग्रेजुएट छात्रों की छुट्टी 20 से 24 तक रहेगी. 25 अक्टूबर से इन छात्रों का पठन पाठन सामान्य दिनों की तरह चलेगी. प्राचार्य डा. आरके सिंहा ने इसकी पुष्टि की है.