वोट बहिष्कार करने का निर्णय कुशेश्वरस्थान
पूर्वी : प्रखणड क्षेत्र के महिषौत पंचायत के सिसौना गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का लिखित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है. ग्रामीण बबन कुमार यादव, रु पेश पोद्दार, श्रवण साह, विशवनाथ कुमार यादव, बिशो पासवान सहित सिसौन वार्ड नं. 8,9,10,11 के ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन में कहा है
कि प्रखणड मुख्यालय जाने के लिए सड़क संपर्क नहीं है. बिजली भी नहीं है जिसके कारण हमलोगों को काफी दिक्कतें होती है. स्वास्थ्य केंद्र नहीं है. वर्ष 1980 ई. में स्वास्थ्य केन्द्र बनाने का प्रस्ताव था पर आज तक यह नहीं बन सका. ग्रामीणों का कहना है कि जब भी चुनाव होती है तब नेता घर – घर आकर हाथ जोड़कर वोट मांगने हैं और जीतने के बाद घुर कर नहीं आते.