शवकुशेश्वरस्थान : थाना क्षेत्र के चिगड़ गांव में एक बारह वर्षीय बालक की हत्या कर लाश को सड़क किनारे पानी से भड़े गड्ढ़े में फेंके दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 अक्टूबर रविवार को चिगड़ी निवासी शिवसागर यादव का पुत्र गौतम कुमार अपनी मां अनीता देवी के साथ गांव के चौर स्थित अपने खेत में खरही काटने गया था.
वहां से वह घर जाने की बात कह दिन के करीब तीन बजे ही चल दिया, परन्तु मां जब घर पहुंचने के बाद शाम में बेटे की खोजबीन की तो लड़के का पता नहीं चला.
रात भर गांव एवं अगल-बगल के गांव में भी काफी खोजबीन की, पर कहीं भी बच्चे का पता नहीं लगा. सोमवार की सुबह शौच के दौरान सड़क किनारे पानी से भड़े गड्ढ़े में लाश देखे जाने पर लोगों ने शव को पानी से बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान गांव के ही शिवसागर साह के पुत्र गौतम के रूप में हुई.
लोगों ने इसकी सूचना तिलकेश्वर ओपी अध्यक्ष एवं डीएसपी बिरौल सुरेश कुमार को दी. सूचना पर पहुंचे डीएसपी श्री कुमार व ओपी अध्यक्ष विपिन कुमार ने लाश को कब्जे में लेकर घटना स्थल की गहन जांच की. मृतक के पिता के फर्द ब्यान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज किये जाने की बात कही.
अपने चार भाइयों में मृतक दूसरे नंबर पर था. डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि पुलिस के अनुसंधान के साथ जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.