महागंठबंधन प्रत्याशी सुनील आज करेंगे नामांकन
दरभंगा : बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से महागंठबंधन प्रत्याशी सुनील चौधरी सोमवार को अपना नामांकन करेंगे. नामांकन के अवसर पर काफी संख्या में महागंठबंधन के वरीय नेताओं के पहुंचने की सूचना है.
उक्त आश्याय की जानकारी देते हुए बेनीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष बैजू यादव, जदयू अध्यक्ष मिथिलेश राय, कांग्रेस अध्यक्ष ब्रज मोहन झा एवं नगर राजद अध्यक्ष राजा अहमद खान ने संयुक्त रूप से बताया कि नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
इस अवसर पर बेनीपुर में सभा भी आयोजित की जायेगी, जिसे विधान पार्षद डा. मदन मोहन झा, भोला यादव, मदन सहनी,पू र्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी समेत अन्य वरीय नेता संबोधित करेंगे.