23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंग-कूची से जीवंत हुआ मतदान का नजारा

रंग-कूची से जीवंत हुआ मतदान का नजारा कागज पर बच्चों ने उकेड़े दृश्य मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित फोटो संख्या- 23 व 24परिचय- प्रतियोगिता में बनाये गये पेंटिंग दिखाते प्रतिभागी व जमीन पर बैठ चित्र बनाते प्रतिभागी दरभंगा. जिला में मतदान तो 5 नवंबर को होना है, मतदान का दृश्य तो उस […]

रंग-कूची से जीवंत हुआ मतदान का नजारा कागज पर बच्चों ने उकेड़े दृश्य मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित फोटो संख्या- 23 व 24परिचय- प्रतियोगिता में बनाये गये पेंटिंग दिखाते प्रतिभागी व जमीन पर बैठ चित्र बनाते प्रतिभागी दरभंगा. जिला में मतदान तो 5 नवंबर को होना है, मतदान का दृश्य तो उस दिन ही आंखों के सामने होगा. लेकिन रविवार को ही मतदान का दृश्य जीवंत हो गया. बच्चों की कलाकृतियों ने कागज पर ऐसे रंग बिखेरे मानों आज ही हमें मतदान करना है. बच्चों ने रविवार को मतदाता जागरूकता के साथ-साथ मतदान केंद्र की आकृतियों में रंग भर कर मतदान के दिन का दृश्य कागज पर उतार दिया. कोई मतदान के लिए कतारबद्ध मतदाताओं की तसवीर उकेड़ रहा था तो किसी ने मतदान केंद्र की ओर जाती बुजुर्ग व महिलाओं के झूंड की आकृति बनायी थी. मौका था, मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित स्कूली बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता का. लहेरियासराय स्थित नवनिर्मित इनडोर स्टेडियम में सुबह 9 बजे से ही बच्चों के आगमन से गुलजार था. इस प्रतियोगिता मं निजी व सरकारी स्कूलों के 100 से अधिक कक्षा पांच से दस तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. हालांकि प्रतियोगिता में निजी स्कूलों की भागीदारी अधिक रही. प्रतियोगिता अपने निर्धारित समय 11.30 बजे आरंभ हुई. स्वीप कोषांग के वरीय प्रभारी सह प्रशिक्षु आइएएस अभिलाषा कुमारी शर्मा ने प्रतियोगिता की शुरूआत करते हुए बच्चों को पेंटिंग का विषय ‘मतदान केंद्र का नजारा’ दिया. निर्धारित समय-सीमा दो घंटें में इसे पूरा करना था. इस दौरान बच्चों ने मतदान केंद्र की स्थिति का चित्र भिन्न-भिन्न रूपों में बनाया. उनकी आकृतियों में मतदाता जागरूकता अभियान से लेकर इवीएम के बटन दबाने तक की तसवीर उकेरी. महिलाओं की भागीदारी, बुजुर्गों की हिस्सेदारी व युवाओं का उत्साह को दर्शाती आकृतियां बरबस ही अपनी ओर खींच लेती थी. मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित इस पेंटिंग प्रतियोगिता में स्वीप कोषांग के नोडेल पदाधिकारी रविंद्र कुमार दिवाकर, एनवाइसी समन्वयक अशोक कुमार दास सहित प्रतिनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थी. प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा निर्णय के बाद किया जायेगा. यह बताते हुए नोडल पदाधिकारी ने कहा तिथि की सूचना संबंधित विद्यालयों को दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें