बिरौल : अनुमंडल मुख्यालय में प्रत्याशियों के नामंकन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है 78 कुशेश्वरस्थान सुरक्षित के आरओ सह एसडीओ मो. शफीक ने बताया कि अनुमंडल में कुशेश्वरस्थान सुरक्षित और गौड़ाबौराम विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामंकन होंगे. इसके लिए जगह जगह बेरिकेटिंग लगा दिया गया है. टेन्ट की व्यवस्था हुई […]
बिरौल : अनुमंडल मुख्यालय में प्रत्याशियों के नामंकन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है
78 कुशेश्वरस्थान सुरक्षित के आरओ सह एसडीओ मो. शफीक ने बताया कि अनुमंडल में कुशेश्वरस्थान सुरक्षित और गौड़ाबौराम विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामंकन होंगे. इसके लिए जगह जगह बेरिकेटिंग लगा दिया गया है. टेन्ट की व्यवस्था हुई है.
बैरिकेटिंग के अंदर वाहन के आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा. प्रशासन के लोग ही अंदर वाहन के साथ प्रवेश कर सकते हैं. गुरूवार को किसी विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशियो के नामंकन की सूचना प्रशासन को नहीं मिली है.
मालूम हो कि चुनाव को लेकर बिरौल प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. प्रत्याशियांे के साथ आने जाने वाले लोगों पर प्रशासन की पूरी तरह पैनी नजर रखेगी. हर उम्मीदवार के खर्च का बिडीओग्राफभ् भी कराया जायेगा.
अता दें कि गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र का नामंकन मिट्ी जॉच केन्द्र कार्यालय में होगा. वहीं कुशेश्वरस्थान का नामंकन अनुमंडल मुख्यालय में होग.़