दरभंगा : राज्यस्तरीय सीके नायडू (अंडर-19) क्रिकेट प्रतियोगिता में मेजबान दरभंगा ने राहुल के हरफनमौला प्रदर्शन से खगड़िया को 12 रनों से पराजित किया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दरभंगा ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 112 रन बनाये. राहुल (44) तथा इकबाल (15) के बीच 52 रनों की शुरुआती साझेदारी हुई.
बाद के बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके. खगड़िया के गेंदबाज सर्वेश तिवारी के हाथों चार सफलता लगी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी खगड़िया की टीम 100 रनों पर ही सिमट गयी.
विनित तथा सर्वेश तिवारी ने 32 व 14 रन अपनी टीम के खाते में जोड़ा. राहुल तथा शुभम बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लेने में सफल रहे. सुभाष ने 2 तथा अनुभव ने एक विकेट लिये.
नेहरू स्टेडियम में खेले गये दूसरे मैच में रोहतास की टीम संघर्षपूर्ण मुकाबले में बक्सर को एक विकेट से पराजित करने में सफल रही. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बक्सर ने सभी विकेट खोकर 81 रन ही बना सकी. विद्यानंद ने 24, फरीदी ने 17 तथा शमीम अंसारी ने 7 रनों का योगदान दिया.
रोहतास की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए बादल 4 बल्लेबाजों को आउट करने में सफल रहे. आलोक एवं गौस ने 2-2 विकेट प्राप्त किया.
जवाब में खेलते हुए रोहतास की टीम 18.5 ओवरों में 9 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रही. रजत, चंदन ने 13-13 रन बनाये. वहीं आलेाक ने 17 रनों का योगदान अपने टीम के लिए दिया. बक्सर की ओर से प्रत्युष तीन विकेट लेने में सफल रहे. शहबाज तथा कौशल के हाथों दो-दो सफलता लगी.
इधर विश्वविद्यालय परिसर स्थित नागेंद्र झा स्टेडियम में जहानाबाद तथा जमुई के बीच पहला मैच खेला गया. जमुई ने वाशिद अली की विस्फोटक बल्लेबाजी 27 गेंदों पर 72 रन की बदौलत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
आर्यन राज ने जहानाबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट प्राप्त किया. जवाब में खेलते हुए जहानाबाद की पूरी टीम 11 ओवरों में 57 रनों पर ही ढेर हो गयी. जमुई के गेंदबाज शुभम ने तीन सफलता प्राप्त किया.
वहीं दूसरे मैच में भागलपुर व नालंदा के बीच खेले गये मैच में नालंदा की टीम 20 रनों से विजयी रही. नालंदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाये. सिद्धार्थ कुमार ने 29 तथा अनिकेत ने 17 रन अपने टीम के लिए जोड़े. भागलपुर की ओर से संजय ने चार तथा आदित्य ने तीन विकेट प्राप्त किया. जवाब में भागलपुर की टीम 91 रन ही बना सकी.
आदित्य ने 30 रन बनाये. नालंदा की ओर से सिद्धार्थ ने चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि 3 अक्टूबर को नेहरू स्टेडियम में दरभंगा तथा रोहतास व भोजपुर तथा पश्चिम चंपारण के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला जायेगा. वहीं नागेंद्र झा स्टेडियम में नालंदा बनाम जमुई तथा सारण बनाम मधुबनी क्वार्टर फाइनल मैच होंगे.मैच के दौरान काफी दर्शक भी मौजूद थे.