19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने 26 लोगों को किया गिरफ्तार

बहादुरपुर : पतोर ओपी क्षेत्र के पनसीहा चौक पर शमशान स्थित शीशम के लकड़ी को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में गुरुवार को दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के 26 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पतोर ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि […]

बहादुरपुर : पतोर ओपी क्षेत्र के पनसीहा चौक पर शमशान स्थित शीशम के लकड़ी को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में गुरुवार को दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के 26 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पतोर ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सिरदिलपुर बांध टोला के चेतु मांझी के पुत्र शत्रुघ्न मांझी के तथा दूसरे पक्ष के पनसीहा गांव निवासी देवन साह के पुत्र दयानंद साह के फर्दबयान पर 16-16 व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया गया है.
ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सिरदिलपुर बांध टोला के शत्रुघ्न मांझी, गंगा दास, कामेश्वर दास, नथुनी दास, रामनारायण मांझी, राम अशीष साह, हरिजन दास, उपेंद्र मांझी, शैलेंद्र मांझी, सुलोचन दास, कुलाई मांझी, सुखी मांझी तथा छोटे मांझी केा गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरे पक्ष के पनसीहा गांव निवासी रामेश्वर मांझी, ललित दास, सत्तो दास, पवन दास, राजो ठाकुर, ठक्को मंडल, रामविनय दास, लालधारी शर्मा, दयानंद साह, सुशील शर्मा, ताराकांत शर्मा, संतोष कुमार शर्मा एवं गंगा साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
एक ही हालत गंभीर : पतोर ओपी क्षेत्र के पनसीहा चौक पर बुधवार को हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बतायी जाती है. डीएमसीच में इलाजरत सिरदीलपुर बांध टोला निवासी चैतु मांझी के पुत्र सुरेश मांझी को गुरुवार को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना के दौरान सुरेश मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. हालांकि डीएमसीएच में मांझी का इलाज कराया जा रहा था. स्थिति गंभीर होते देख डाक्टरों ने मरीज को पीएमसीएच रेफर कर दिया. ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी सूचना हमको भी मिली है. मालूम हो कि बुधवार को पनसीहा चौक स्थित शमशान स्थित शीशम के पेड़ को लेकर जमकर मारपीट हुई थी.
इसमें दोनों पक्षों के डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गया था. घटना होने क बाद घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. हालांकि चौक पर शांति व्यवस्था कायम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें