दरभंगा : लनामिवि के वित्त समिति की बैठक बुधवार को कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में कु लपति कार्यालय कक्ष में हुई. उक्त बैठक में मुख्य रुप से 10 सितंबर एवं 22 सितंबर को हुए क्रय-विक्रय समिति के अनुमोदन पर विचार कर मुहर लगाया गया . विवि स्थित शोध संस्थान (राज पुस्तकालय) मेें आवश्यक सामग्री की आपूर्ति होगी. परीक्षा विभाग के लिए गोदरेज सहित अन्य सामानों की खरीद को सहमति प्रदान की गयी.
वहीं दूरस्थ निदेशालय के कार्यालय में फ्रीज, एसी, वाटरकूलर एवं वाटरप्यूरीफायर लगाने पर अनुमानित व्यय का आकलन करने एवं इसके खरीद करने पर स्वीकृति हुई. जबकि बैठक में दूरस्थ के पुस्तकों के मुद्रण के बकाया 2 करोड़ से अधिक भुगतान करने पर सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान कर दी. वहीं निर्देश दिया गया कि अब मुद्रण विवि प्रेस में ही होगा. दूरस्थ एवं परीक्षा विभाग के पुराने उत्तर पुस्तिका के विक्रय करने पर सभी सदस्यों ने स्वीकृति दी.
वहीं दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के लिए 62.5 केवीए के जेनरेटर खरीद को वित्त समिति ने ध्वनिमत से स्वीकार किया. इस पर आनेवाले व्यय का आकलन किया गया. वहीं अनुमानित 1.30 लाख की राशि को स्वीकृति दी गयी. उक्त आयोजित बैठक में बैठक में वित्त पदाधिकारी केशव कुमार, सहायक वित्त पदाधिकारी रवींद्र कुमार झा, वित्तीय परामर्शी मंतोष मालाकार, डा. के के बच्चन, कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह आदि मौजूद थे.