मझौलिया . महावीरी अखाड़ा मेला को आपसी सौहार्ध व शांति पूवर्क मनाने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष हरिशचंद्र ठाकुर के अध्यक्षता में सोमवार को जनप्रतिनिधियों एवं मेला समिति के सदस्यों के बीच किया गया. बैठक में नवागत थानाध्यक्ष से परिचय पात्र किया गया.
उपस्थित प्रतिनिधियों एवं मेला समिति सदस्यों से थानाध्यक्ष श्री ठाकुर ने आपसी भाईचारा के साथ पर्व को मनाने की बात कही. साथ ही कहा गया कि उपद्रवी लोगों पर पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष नजर रहेगी.
अगर किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा शांति व्यवस्था भंग की जाती है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि लाइसेंस लेना अनिवार्य है. बिना लाइसेंस वाले पूजा समिति के सदस्यों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जय प्रकाश, मंजीत श्रीवास्तव, समाजसेवी दिलीप ओझा उर्फ तांत्रिक बाबा आदि लोग मौजूद थे.