22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 को दरभंगा-समस्तीपुर दोहरीकरण का शिलान्यास

दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड के दोहरीकरण के शिलान्यास की तिथि तय हो गयी है. लिहाजा तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसको लेकर सोमवार को समस्तीपुर रेल प्रबंधक सुधांशु कुमार शर्मा ने जंकशन का जायजा लिया. इस दौरान इस समारोह को लेकर स्थानीय अधिकारियों को कई निर्देश दिये. जानकारी के मुताबिक आगामी 20 अगस्त को रेल […]

दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड के दोहरीकरण के शिलान्यास की तिथि तय हो गयी है. लिहाजा तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसको लेकर सोमवार को समस्तीपुर रेल प्रबंधक सुधांशु कुमार शर्मा ने जंकशन का जायजा लिया.

इस दौरान इस समारोह को लेकर स्थानीय अधिकारियों को कई निर्देश दिये. जानकारी के मुताबिक आगामी 20 अगस्त को रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा इसकी दरभंगा में आधारशिला रखेंगे. सांसद कीर्ति आजाद के प्रयास से पिछले 11 जनवरी को मंत्री का आगमन यहां हुआ था. श्री आजाद ने उनके समक्ष इस खण्ड के दोहरीकरण की आवश्यकता को रखा. इस पर मंत्री ने बजट में इसे शामिल किये जाने का आश्वासन दिया था. इनका आश्वासन सही साबित हुआ. बजट में इसकी घोषणा कर दी गयी.

इसके बाद अब इसके निर्माण का रास्ता भी खुल गया है. मंत्री इसकी आधारशिला रखेंगे. वहीं इस शिलान्यास समारोह को लेकर सोमवार को सड़क मार्ग से डीआरएम श्री शर्मा यहां पहुंचे.

प्रधानमंत्री के सहरसा में कार्यक्रम को लेकर वे संक्षिप्त निरीक्षण में समारोह स्थल का मुआयना किया. प्लेटफार्म का जायजा लेने के साथ ही साफ-सफाई देखी. उनके साथ सीनियर डीइएन कॉर्डिनेशन महबूब आलम व सीनियर डीइएन वन सुमन भारती भी मौजूद थे. बता दें कि बाहरी परिसर में इसके लिए स्थल चिह्न्ति किया गया है. उल्लेखनीय है कि 2 फरवरी 1996 को इस खण्ड के आमान परिवर्तन के बाद से इस खण्ड पर लगातार गाड़ियों का दबाव बढ़ता चला गया.

स्थिति ऐसी हो गयी है कि इस खण्ड का 180 प्रतिशत से अधिक उपयोग हो रहा है जो सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक बताया जाता है. वहीं इस वजह से लंबी दूरी की सुपरफास्ट गाड़ियों को भी महज 38 किमी की दूरी तय करने में दो-दो घंटे लग जाते हैं. दोहरीकरण हो जाने के बाद इस समस्या से काफी हद तक निजात मिल जायेगी. जयनगर व सीतामढ़ी के यात्रियों को भी लाभ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें