घटना की सूचना मिलते ही डीएम कुमार रवि लाव लश्कर के साथ र्डीएमसीएच पहुंच गये. डीएम ने सबसे पहले इमर्जेसी व सीसीडब्ल्यू में जाकर मरीजों का जायता लिया. डाक्टरों से मरीजों के हालात के बारे में गहन पूछताछ की. इसके बाद डीएम श्री रवि शिशु रोग वार्ड में पहुंचे.
जहां जो व्यवस्था की कमी थी उसे दूर करने का निर्देश दिया और मरीजों के हाल चाल पूछने में जुट गये. र्डीएम उपचार व्यवस्था में एक भी चूक न हो इसके लिए वे अस्पताल अधीक्षक, एचओडी व अन्य डाक्टरों से कई बार एचओडी के चेम्बर में समीक्षा की. इसके बाद डीएम ने खुद एक एक मरीजों के बेड के पास जाकर उनके हालात की जानकारी ली. डीएम स्वतंत्रता दिवस की रात करीब ग्यारह बजे वार्ड से विदा लिये. इसके पूर्व अधिकांश मरीजों का इलाज करा के छुट्टी दे दी गयी थी.