Advertisement
वैन से कुचल साइकि ल सवार की मौत
दरभंगा : शनपुर थाना के रक्सी पुल पर शुक्रवार की दोपहर एक पिकअप ने साइकिल सवार को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ठोकर मारने के बाद पिकअप भी पलट गया. इस पर सवार आठ और साइकिल पर सवार एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मियों को निकट के अस्पताल में […]
दरभंगा : शनपुर थाना के रक्सी पुल पर शुक्रवार की दोपहर एक पिकअप ने साइकिल सवार को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ठोकर मारने के बाद पिकअप भी पलट गया.
इस पर सवार आठ और साइकिल पर सवार एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मियों को निकट के अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
लोगों ने जाम की सड़क
घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया. इस कारण दरभंगा-समस्तीपुर पथ पर लोगों की आवाजाही ठप पड़ गयी. बताया गया कि पाइप एवं प्लास्टिक का टंकी लोड कर दरभंगा से समस्तीपुर की ओर जा रहे बोलेरो पिकअप ( नंबर बीआर 07 जी 4289) ने रक्सी पुल पर साइकिल सवार डिलाही निवासी साधु पासवान के पुत्र मंतोष पासवान (30) को कुचल दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. साइकिल सवार को कुचलने के बाद पिकअप भी पलट गया.
साथ रहे मंतोष के भाई अजब लाल पासवान भी जख्मी है. घटना के बाद जख्मी लोगों को छोड़ चालक फरार हो गया. इससे आक्रोशित हो आसपास के लोगों ने सड़क जाम कर कर दिया. बाद में पहुंची विशनपुर थाना की पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया और लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया. लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये हैं जख्मी
मो. गुलाब, अताउल रहमान, तमन्ना, अजहर अली, मो. आशिक, मो. छोटे, कैसर अली, नजरुन (सभी मुगलानीचक, समस्तीपुर) और अजब लाल पासवान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement