दरभंगा. लनामिवि के स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा 23 जुलाई से शुरू हो रही है. परीक्षा के लिए दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर व बेगूसराय में कु ल 37 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. डिग्री टू की परीक्षा पहले 21 जुलाई से ही निर्धारित थी. हालांकि कतिपय कारणों से 21 व 22 जुलाई की परीक्षा स्थगित कर दी गयी. अब यह परीक्षा क्रमश 13 व 14 अगस्त को ली जायेगी. जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलानंद यादव ने बताया कि परीक्षा में कदाचार को कतई बर्दाश्त नहंीं किया जायेगा. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी प्रधानाचायोंर् को सख्त हिदायत दी गयी है. साथ ही जिला प्रशासन को भी सहयोग के लिए पत्र लिखा जा चुका है. प्रधानाचार्यों को भी जिला प्रशासन से पूरा सहयोग लेने का निर्देश दिया गया है. केंद्रों पर स्टैटिक ऑब्जर्वर के साथ ही फ्लाइंग टीम का गठन भी कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार इन दिनों विवि की परीक्षाओं में कदाचार का बोलबाला रहा है. स्नातक तृतीय खंड की हाल ही में संपन्न परीक्षा के दौरान व्यापक स्तर पर कदाचार के मामले प्रकाश में आये थे. इसे लेकर कुछ केंद्रों की परीक्षा को रद्द भी करना पड़ा. इसके अलावा बीडीएस व दूरस्थ शिक्षा की परीक्षाओं में भी कदाचार के मामले सामने आये. ऐसे मंें डिग्री टू की परीक्षा का कदाचारमुक्त संचालन विवि प्रशासन व परीक्षा विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती प्रतीत हो रही है.
कैंपस- 37 केंद्रों पर डिग्री टू की परीक्षा आज से
दरभंगा. लनामिवि के स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा 23 जुलाई से शुरू हो रही है. परीक्षा के लिए दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर व बेगूसराय में कु ल 37 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. डिग्री टू की परीक्षा पहले 21 जुलाई से ही निर्धारित थी. हालांकि कतिपय कारणों से 21 व 22 जुलाई की परीक्षा स्थगित कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement