दरभंगा : इ परीक्षा में असफल होने की संभावना को देख ग्यारहवीं में पढने वाला छात्र घर से गायब हो गया था. पुलिस एवं परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे. इसी बीच तीन माह बाद वह फेसबुक पर चैटिंग करने के आधार पर चेन्नई से बरामद हुआ. इसको लेकर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. जानकारी के अनुसार कादिराबाद के राम विलास यादव के पुत्र आशुतोष आनंद ग्यारहवीं में पढता था.
अचानक 17 मार्च 15 को वह घर से गायब हो गया. परिवार के लोगों के द्वारा पहले तो खोजबीन की गयी परंतु पता नहीं चला तो विवि थाना में गायब होने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करा दी. परिवार के लोग तो खोज ही रहे थे, पुलिस भी उसकी बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास कर रही थी. इसी बीच उसे फेसबुक पर चैट करते हुए पाया गया. पुलिस ने उसके फेसबुक पर चैटिंग करने के आधार पर उसकी टोल लेनी शुरु कर दी. इस दौरान पता चला कि वह चेन्नई में रह रहा है. पक्की सूचना के आधार पर दरभंगा की पुलिस ने चेन्नई की पुलिस के सहयोग से उसे चेन्नई से शनिवार को बरामद कर लिया. इस आशय की जानकारी सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने दी.