30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब फैक्टरी में लगी आग

हायाघाट (दरभंगा) : पतोर ओपी क्षेत्र के आनंदपुर चौक स्थित मेसर्स एली फूड प्राइवेट लिमिटेड देसी शराब फैक्टरी में सोमवार देर शाम आग लग गयी. कर चोरी का मामला उजागर होने के बाद पिछले दो दिनों तक चली जांच के बाद हुई घटना ने संदेह पैदा कर दिया है. हालांकि, फैक्टरी में कार्यरत मजदूरों व […]

हायाघाट (दरभंगा) : पतोर ओपी क्षेत्र के आनंदपुर चौक स्थित मेसर्स एली फूड प्राइवेट लिमिटेड देसी शराब फैक्टरी में सोमवार देर शाम आग लग गयी. कर चोरी का मामला उजागर होने के बाद पिछले दो दिनों तक चली जांच के बाद हुई घटना ने संदेह पैदा कर दिया है. हालांकि, फैक्टरी में कार्यरत मजदूरों व पुलिस की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया. घटना की वजह बिजली की शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता, तो करोड़ों की मशीन आग की भेंट चढ़ जाती.
जानकारी के अनुसार, पतोर ओपी क्षेत्र के आनंदपुर चौक स्थित मेसर्स अली फूड प्रालि (देसी शराब की फैक्टरी) में सोमवार की शाम करीब सात बजे शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. बताया जाता है कि फैक्टरी के पूरब-दक्षिण कोने में शॉर्ट-सर्किट हुआ. इसके बाद नाला में पड़े कचरा व स्प्रिट में धीरे-धीरे आग बढ़ती गयी.
फैक्टरी कर्मी आग देख बुझाने दौड़ पड़े. इनकी सतर्कता से एक बड़ी घटना टल गयी. घटना की सूचना पर एपीएम थानाध्यक्ष संजय कुमार, पतोर ओपी अध्यक्ष पवन कुमार दल-बल के साथ मौके पहुंच स्थिति का जायजा लिया. वहीं, फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची व आग को बुझाया.
11 को पुलिस ने पकड़ा था अवैध ट्रक
11 जुलाई को अवैध रूप से एक ट्रक देसी शराब बिना चालान व अन्य कागजात के बाहर भेजा जा रहा था, जिसे पतोर ओपी पुलिस ने आनंदपुर चौक से पश्चिम पकड़ लिया. इसके बाद दो दिन तक फैक्टरी में दरभंगा व पटना की टीम ने गहन जांच की.
इस दौरान फैक्टरी में उत्पादन का कार्य बंद था. बताते हैं कि सोमवार को वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर पूर्व से उत्पादित 400 एमएल का लाखों बोतल सरकारी मापदंड के अनुरूप तैयार करने का काम शुरू किया गया. दिनभर में लगभग सभी काटरून को खोल स्प्रिय टैंक में डालकर फिर शराब तैयार करने का काम चल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें