17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल मजदूरी से दिलायी निजात

परिजन को दिलाये 97 हजार बाल कल्याण समिति की पहल पर दिल्ली से मुक्त हुआ बच्चा फोटो संख्या- 14परिचय- मुक्त बच्चे को चेक प्रदान करते समिति के अधिकारी सदर, दरभंगा: बाल कल्याण समिति दरभंगा की पहल पर बाल मजदूरी कर रहे एक बच्चे को दिल्ली से मुक्त कराकर सोमवार को उसके माता-पिता को सौंप दिया […]

परिजन को दिलाये 97 हजार बाल कल्याण समिति की पहल पर दिल्ली से मुक्त हुआ बच्चा फोटो संख्या- 14परिचय- मुक्त बच्चे को चेक प्रदान करते समिति के अधिकारी सदर, दरभंगा: बाल कल्याण समिति दरभंगा की पहल पर बाल मजदूरी कर रहे एक बच्चे को दिल्ली से मुक्त कराकर सोमवार को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया. बच्चा कुशेश्वरस्थान के केवटगामा गांव का रहनेवाला जितेंद्र यादव का पुत्र रोशन यादव (14) बताया गया है. रोशन दिल्ली विवेक बिहार में राजन दिवान के यहां एक वर्ष से मजदूरी कर रहा था. बाल कल्याण समिति ने रोशन को एक वर्ष की मजदूरी 97 हजार 32 रुपये उसके मालिक से प्राप्त कर माता रेखा देवी एवं पिता जिेंद्र के समक्ष रोशन के राम का ड्राफ्ट बच्चे के हाथ में सौंपा गया है. हालांकि उक्त राशि स्थानीय किसी बैंक में चार वर्ष के लिए फीक्स करवा दिया गया है. बच्चे का उम्र 18 वर्ष पूरा होने के बाद उसे निकालकर अपना पढ़ाई-लिखाई करेगा. समिति के अध्यक्ष कमरे ने बताया कि रोशन दिल्ली में विवेक बिहार के राजन दिवान के यहां मजदूरी कर रहा था. एक स्थानीय पुलिस की नजर उसपर पड़ी. उन्हांेने बच्चे से बातचीत की. पुलिस ने बाल मजदूर कर रहे रौशन को दिल्ली के दिलशाद गार्डेन स्थित बाल कल्याण समिति को सुपुर्द किया. समिति ने बाल सुधार गृह दिल्ली के यहां भेज दिया. बाल गृह ने दरभंगा बाल कल्याण समिति से संपर्क कर सूचना दी. 23.4.15 को रोशन को दिल्ली से दरभंगा ले आया गया. समिति ने बच्चे का मजदूरी भुगतान के लिए एक नोटिस भेजा, जिसपर दिल्ली के राजन दिवान ने मजदूरी का कुल 97 हजार 32 रुपये रोशन के नाम ड्राफ्ट बनाकर भेज दिया. समिति के अध्यक्ष कमरे आलम ने कल्याण समिति को सहयोग करने के लिए अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें