रमजान के प्रति समर्पण काबिले तारीफ फोटो संख्या- 03 से 07 तक परिचय- नन्हें रोजेदारों की तसवीर नाम से दरभंगा : ईद को अब एक सप्ताह से भी कम समय बचे हैं. जैसे-जैसे ईद नजदीक आ रहा है, रोजेदारों में ईद को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है. रोजेदारों के सम्मान में इफ्तार पार्टी किये जा रहे हैं. रोजे को लेकर नन्हें रोजेदारों में खास खुशी देखी जा रही है. नन्हें रोजेदारों में इमामबाड़ी की खदीजा हुसैन जो सात साल की है, पांच रोजे रखी हैं. उसकी बड़ी बहन अरीबा हुसैन (12) ने भी 10 रोजे रखी है. बाउली पोखर के जमील खान (8) ने तीन रोजे रखे हैं. अशद खान(7) ने भी चार रोजे रखे हैं. भूख व प्यास तो इन्हें लगती है पर रमजान के उत्साह ने इन्हें डगमगा नहीं पाया. सुबह फिर दोपहर फिर वक्त हो चला इफ्तार का और घर के लोगों के साथ बैठकर खुशी-खुशी रोजा तोड़ा. मां बच्चों को देख कहती है बेटा रोजा अभी तुमसे नहीं होगा, बड़े हो जाना तो रखना पर बच्चों के जुनून के आगे बड़े हार मान लेते हैं. नन्हें -मुन्नों के रमजान पर अल्लाह के हुकूम को लेकर कर्ज पूरे करने को जो उत्साह दिखती है इनसे बड़ों को भी रमजान के प्रति लगाव बढ़ जाता है. रोजे को लेकर चारों ओर एक अलग ही माहौल नजर आता है. चारों ओर रूहानियत ही नजर आते हैं.
BREAKING NEWS
नन्हें रोजेदारों के जज्बा को सलाम
रमजान के प्रति समर्पण काबिले तारीफ फोटो संख्या- 03 से 07 तक परिचय- नन्हें रोजेदारों की तसवीर नाम से दरभंगा : ईद को अब एक सप्ताह से भी कम समय बचे हैं. जैसे-जैसे ईद नजदीक आ रहा है, रोजेदारों में ईद को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है. रोजेदारों के सम्मान में इफ्तार पार्टी किये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement