बेनीपुर : शिक्षक नियोजन के विवाद को लेकर चर्चित बेनीपुर प्रखंड में फर्जी प्रमाण पत्र वाले शिक्षकों को न्यायालय द्वारा मिले अभयदान के अंतिम दिन 11 शिक्षको ंने अपना त्यागपत्र दिया. वहीं निगरानी जांच के लिए मांगे गये नियोजन से संबंधित अभिलेख अभी तक 22 में मात्र चार पंचायतों द्वारा जमा किया गया है.
प्रखंड शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार टीइटी परीक्षा परिणाम के आधार पर प्रखंड में सात शिक्षकों को फर्जी के रूप में चिन्हित किया गया था. जिसमें मध्य विद्यालय महिनाम की माला कुमारी, मवि धीरे के दिनेश कमती, कोठबन्ना के सरिता ठाकुर, बिकूपट्टी के वकील पासवान, सजनपुरा के चंदन कुमार मिश्र, माधोपुर के वीरेंद्र कुमार देव एवं नवादा बालक के पूजा कुमारी के अलावा पूर्व में नियोजन ब्रहृमपट्टी के रामानंद राय, प्रावि नवादा के कुमारी किशोरी झा, बदरबना के जाकिर हुसैन एवं प्रावि पोहदी के शिवशंकर झा ने भी स्वेच्छा से त्यागपत्र दे दिया है.