सदर, दरभंगा: बीती रात थाना क्षेत्र के कटरहिया गांधीनगर मुहल्ला में अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन घरों में अपना हाथ साफ किया. इस चोरी की घटना में चोरों के गिरोह ने हजारों रुपये नकद एवं कई कीमती सामान उठा लिये. गुरुवार की रात करीब दो बजे चोर पहले उक्त मुहल्ला के निवासी संतोष कुमार पिता जगदीश प्रसाद के घर छत के रास्ते से भीतर घुसे. मुख्य दरवाजे में लगा ताला खोलकर भीतर से एक एयर बैग चुराकर निकल गये. चोरों ने बैग में रखे नकदी एवं कुछ सामान निकालकर बैग बाहर छोड़ दिया. घर मालिक संतोष कुमार ने थाना में आवेदन देकर 62 हजार रुपये मूल्य का सामान चोरी होने का दावा किया है. इसके बाद चोरों ने चंद्रमोहन ठाकुर के घर को निशाना बनाया. वहां से सामान हाथ तो नहीं लगा, लेकिन बैंक का चेक बुक उड़ा ले गये. चोर बगल के मनोज कुमार लाल के घर में भी घुसे. मनोज के घर से चोर 800 रुपये लेकर भाग निकले. शुक्रवार को चोरी की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस वहां पहुंची. उन्होंने शीघ्र श्वान दस्ता को घटना स्थल पर बुलाया, इसके बावजूद भी चोरों का पता नहीं लग पाया. काफी देर तक कुत्ता के साथ दस्ता भी परेशान रहा. इधर थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. तहकीकात शुरू कर दी गयी है.
तीन घरों मंे हजारों रुपये समेत कीमती सामान की चोरी
सदर, दरभंगा: बीती रात थाना क्षेत्र के कटरहिया गांधीनगर मुहल्ला में अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन घरों में अपना हाथ साफ किया. इस चोरी की घटना में चोरों के गिरोह ने हजारों रुपये नकद एवं कई कीमती सामान उठा लिये. गुरुवार की रात करीब दो बजे चोर पहले उक्त मुहल्ला के निवासी संतोष कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement