बहेड़ी. जिला के इस सबसे बड़े प्रखंड में शुमार बहेड़ी में बाल विकास परियोजना एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में लूट खसोट को लेकर डीएम ने पत्रांक 2118 दिनांक 26 जून से डीपीओ को जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रेमनाथ सिंह ने डीएम को दिये ज्ञापन में आरोप लगाया है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में सेविका, पर्यवेक्षिका एवं सीडीपीओ की मिलीभगत से टीएचआर का वितरण सही ढंग से नहीं हो रहा है. पर्यवेक्षिकाओं को इन केन्द्रों पर जाकर टीएचआर वितरण एवं रोजाना की गतिविधियों का मुआयना करने के लिए सरकार ने सभी को ‘ स्कूटी’ उपलब्ध करा दिया है. फिर भी वे केन्द्र के निरीक्षण पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने की खानापूरी कर रही है. शोभा, आंचल, उषा , प्रतिभा सहित दस में एक भी पर्यवेक्षिका सहित सीडीपीओ मुख्यालय में नहीं रह रही हैं. इस कारण जिला मुख्यालय सहित अन्य स्थानों से आने-जाने में कठिनाई के कारण केन्द्रों का निरीक्षण सही ढंग से नहीं हो रहा है. इस संबंध में सीडीपीओ मीनाक्षी प्रभा ने कहा, वे रोजाना कार्यालय आ कर काम का निबटारा करने के उपरांत आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण करती हंै. पर्यवेक्षिकाओं के बारे में मिली जानकारी के बाद उनसे इसको लेकर जवाब-तलब किया जाएगा.
BREAKING NEWS
आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता की जांच का डीएम ने दिया आदेश
बहेड़ी. जिला के इस सबसे बड़े प्रखंड में शुमार बहेड़ी में बाल विकास परियोजना एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में लूट खसोट को लेकर डीएम ने पत्रांक 2118 दिनांक 26 जून से डीपीओ को जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रेमनाथ सिंह ने डीएम को दिये ज्ञापन में आरोप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement