25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिषद चुनाव में जमकर हुई वोटिंग, मतदान का प्रतिशत 92.16 रहा

मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, कई वाहन जब्तदरभंगा . विधान परिषद के दरभंगा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के लिए मंगलवार को वोटरों ने जमकर मतदान किया. करीब 92.16 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में बनाये गये मतदान केंद्र में किया. मतदान के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना […]

मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, कई वाहन जब्तदरभंगा . विधान परिषद के दरभंगा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के लिए मंगलवार को वोटरों ने जमकर मतदान किया. करीब 92.16 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में बनाये गये मतदान केंद्र में किया. मतदान के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. दूसरी ओर तीन दर्जन से अधिक वाहनों को पुलिस ने मतदाताआंंे क ो ढोने के क्रम में जब्त किया. सुबह से धूप खिली होने के बावजूद मतदान का प्रतिशत धीमा रहा. सुबह दस बजे तक 10-12 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. लेकिन अपराह्न 12 बजे इसमें इजाफा हुआ और मतदान का प्रतिशत 38 से ऊपर चला गया. दोपहर दो बजे यह आंकड़ा 68 प्रतिशत को पार कर गया और चार बजे तक मतदान का प्रतिशत 90 प्रतिशत के ऊपर हो गया. मतदान सुबह आठ बजे से शुुरु हुआ और अपराह्न बाद चार बजे तक चला. बीच बीच में हो रही बारिश ने मतदाताओं की परीक्षा ली. जमकर हुई बारिश से मतदान पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा. वोटर अपने चहेते प्रत्याशी को मतदान करने को आतुर दिखे. मतदान की प्रक्रिया की निगरानी के लिए डीएम, एसएसपी, एसडीओ ने बूथों का मुआयना कर वोटरों से पूछताछ की. प्रेक्षक आनंद किशोर ने सुबह बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय में बनाये गये मतदान केंद्र, सदर प्रखंड मुख्यालय में बनाये गये मतदान केंद्र का मुआयना किया और हो रही वोटिंग की जानकारी ली. मालूम हो कि जिले के 18 मतदान केंद्रों पर 5338 मतदाताओं को मतदान करना था इसमें 2640 महिला मतदाता शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें