13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापाकल का पानी पीने से छात्र हुई बेहोश

पीएचसी में इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर बहेड़ी/ बिरौल : रियोजना कन्या उच्च विद्यालय बैरमपुर में सोमवार की सुबह विद्यालय के चापाकल से पानी पीते ही 10वीं कक्षा की छात्र जूही कुमारी बेहोश हो गयी. संभावना है कि चापाकल में कीटनाशक डाल दिया गया होगा. छात्र को पहले पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से […]

पीएचसी में इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर
बहेड़ी/ बिरौल : रियोजना कन्या उच्च विद्यालय बैरमपुर में सोमवार की सुबह विद्यालय के चापाकल से पानी पीते ही 10वीं कक्षा की छात्र जूही कुमारी बेहोश हो गयी. संभावना है कि चापाकल में कीटनाशक डाल दिया गया होगा. छात्र को पहले पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. दूसरी ओर, डीएसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष ने चापाकल को सील कर दिया है. घटना के बाद अभिभावक अपनी बच्चियों को लेकर घर चले गये.
इससे स्कूल में सोमवार को पढ़ाई नहीं हो सकी.
दो घंटे तक चढ़ा स्लाइन . देकुली निवासी शिवशंकर कुमर की पुत्री जूही को बेहोशी की हालत में सहायक शिक्षक सुधीर कुमार पाठक, पंकज कुमार व ओम प्रकाश ने उसके अभिभावक के साथ कर बहेड़ी पीएचसी ले गये, जहां करीब दो घंटे तक स्लाइन चढ़ा. बताया जाता है कि जूही पेट में दर्द से काफी कराह रही थी. इसको देख कर पीएचसी के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर किया. चिकित्सक आरबी सिंह के अनुसार जूही जहर के खतरे से बाहर है, लेकिन उसकी परेशानी को देखकर उसे रेफर किया गया.
पुलिस कर रही जांच
एसडीपीओ मुकुल रंजन के निर्देश पर बिरौल थानाध्यक्ष व एचएम अजय सिंह की मौजूदगी में चापाकल को सील कर दिया गया है, लेकिन देर शाम तक पीएचइडी विभाग से कोई मौके पर नहीं पहुंचा था. एचएम ने थानाध्यक्ष श्री प्रसाद को पानी का नमूना बोतल देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. इसके आलोक में बिरौल थाना में अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया जा रहा है. थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने विद्यालय की रात्रि सुरक्षा के लिए दफादार अबुल हसन व चौकीदार पन्नू को लगा दिया है.
सहेली के साथ पानी पीने गयी थी जूही
बताया जाता है कि सुबह 9:20 में देकुली की छात्र जूही विद्यालय परिसर में स्थित चापाकल पर अपने सहेली के साथ पानी पीने गयी. चापाकल से निकला सफेद पानी पीने के साथ ही जूही ने पानी की गंध के बारे में सहेली को बताया. इसके साथ ही बेहोश हो कर चापाकल पर ही गिर पड़ी.
जूही को बेहोश होता देख, उसकी सहेली ने शोर मचाया, तो सहायक शिक्षकों के साथ आए एचएम श्री सिंह उसे इलाज के लिए गांव के एक चिकित्सक के पास ले गये.जहां से उसे बहेड़ी पीएचसी लाया गया.
छात्राओं में मच गयी भगदड़
साथी के बहोश होने से स्कूल की छात्राओं में भगदड़ मच गयी. कई छात्राएं अपना बस्ता समेट कर घर की ओर भाग निकलीं, तो कई को उनके अभिभावक लेकर चले गये. स्कूल में एक चापाकल है.
जिसका पानी छात्राएं व शिक्षक पीते हैं. जांच के लिए सील कर दिये जाने के बाद यहां छात्राओं को पीने के पानी की समस्या होगी. एचएम ने कहा कि विद्यालय प्रशासन अविलंब पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने में जुट गया है.
दूसरी ओर शिक्षा विभाग के भी अधिकारियों के विद्यालय पर आकर मामले की जांच करने की सूचना मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें