गिरफ्तारी होने तक जारी रहेगा आंदोलन फोटो-फारवार्डेड बेनीपुर : आइएमए के आहृवान पर सोमवार को चिकित्सकों ने बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल की ओपीडी सेवा को बाधित कर दिया. दिन के 11.30 बजे आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मिहिर चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सकों का दल अस्पताल पहुंचकर चल रहे ओपीडी सेवा को बाधित कर दिया. इससे दर्जनों मरीजों को बिना इलाज लौटना पड़ा. चिकित्सकों ने 3 जुलाई को बहेड़ा पीएचसी के आयुष चिकित्सक रामदेव साहु पर हुए जानलेवा हमला के नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इनलोगो ंने कहा कि जबतक गिरफ्तारी नहीं होगी, तबतक जिला के सभी पीएचसी एवं अन्य अस्पताल का ओपीडी सेवा बाधित रहेगा. यदि 24 घंटा में यह नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. ज्ञात हो कि विगत 3 जुलाई को एक किशोर की मौत से उग्र लोगों ने बहेड़ा पीएचसी पर जमकर उत्पात मचाया तथा चिकित्सक रामदेव की जमकर पिटाई कर दी. इसके विरुद्ध बहेड़ा थाना में चार नामजद एवं 100 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी बहेड़ा पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से ये आक्रोशित दिख रहे थे. इस संबंध में पूछने पर अस्पताल प्रभारी डॉ आरके चौधरी ने ओपीडी सेवा बाधित होने की बात स्वीकारते हुए कहा कि इसकी लिखित सूचना स्थानीय एसडीओ एवं सीएस को दे दिया है. वैसे आपात सेवा पूर्ववत चल रहा है.
BREAKING NEWS
पीएचसी में ओपीडी सेवा ठप
गिरफ्तारी होने तक जारी रहेगा आंदोलन फोटो-फारवार्डेड बेनीपुर : आइएमए के आहृवान पर सोमवार को चिकित्सकों ने बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल की ओपीडी सेवा को बाधित कर दिया. दिन के 11.30 बजे आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मिहिर चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सकों का दल अस्पताल पहुंचकर चल रहे ओपीडी सेवा को बाधित कर दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement