24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर प्रखंड पर तीन सांसद व पांच विधायक करेंगे मतदान

सदर, दरभंगा: विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन 2015 के चुनाव में मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के मतदान केंद्र संख्या 4 पर नौ शीर्ष नेता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें तीन सांसद, पांच विधायक एवं एक विधान पार्षद रहेंगे. इनमें सांसद कीर्ति आजाद, हुकुमदेव नारायण यादव एवं रामचंद्र पासवान हैं. विधायक संजय सरावगी, ललित कुमार […]

सदर, दरभंगा: विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन 2015 के चुनाव में मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के मतदान केंद्र संख्या 4 पर नौ शीर्ष नेता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें तीन सांसद, पांच विधायक एवं एक विधान पार्षद रहेंगे. इनमें सांसद कीर्ति आजाद, हुकुमदेव नारायण यादव एवं रामचंद्र पासवान हैं. विधायक संजय सरावगी, ललित कुमार यादव, अमरनाथ गामी, ऋषि मिश्रा एवं अशोक कुमार यादव तथा एमएलसी डॉ दिलीप कुमार चौधरी वोट डालेंगे. इसके लिए प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ कक्ष को मतदान केंद्र बनाया गया है. मंगलवार को इस चुनाव में सभी 23 पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्यों एवं पंचायत समिति सदस्यगण अपना मत डालेंगे. यहां कुल 451 जनप्रतिनिधि वोट डालेंगे. इनमें पुरुष जनप्रतिनिधि 231 व 220 महिलाएं मत डालेंगे. वोटिंग प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हो जायेगी जो शाम चार बजे तक होगी. बीडीओ गंगासागर सिंह ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें