दरभंगा . भाकपा माले का सातवां नगर सम्मेलन रविवार को रमावल्लभ जालान कॉलेज बेला के बालेश्वर पासवान सभागार में संपन्न हुआ. सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि सुषमा स्वराज व वसुंधरा राजे के साथ साथ अन्य पार्टी नेताओं के भ्रष्टाचार मामले के उजागर होने पर भी केंद्र की मोदी सरकार चुप है. यह उनके भ्रष्टाचार मिटाने के दावों की पोल खोल रही है. वक्ताओं ने कहा कि सूबे की नीतीश सरकार 17 वर्षों तक भाजपा के साथ रहकर आज धर्मनिरपेक्ष बनने का ढोंग कर रही है. वहीं सांप्रदायिक ताकतों के दबाव में अमीर दास आयोग को भंग करने, भूमि सुधार आयोग की रिपोर्ट एवं समान स्कूल प्रणाली को ठंडे बस्ते में डालकर मांझी सरकार के फैसलों को बदल कर दलित, महादलित के हितैषी होने का झूठा दावा कर रही है. सम्मेलन मंे पार्टी सांगठनिक स्थिति पर भी चर्चा हुई. सम्मेलन में माले के विभिन्न सहयोगी संगठन आइसा, इनौस, बिहार राज्य निर्माण यूनियन, एक्टू, एपवा आदि के क्रिया कलापों पर भी व्यापक रुप से चर्चा हुई. सम्मेलन के दौरान अगली कार्य योजना के तहत पार्टी की सदस्यता को 500 तक पहुंचाने और 20 शाखा की गठन और 5 लोकल कमेटी के गठन पर सहमति बनी. इसके अलावा विधायक, वार्ड पार्षदों से हिसाब लो जवाब दो आंदोलन को चलाने की घोषणा की गयी. सम्मेलन के दौरान तमाम मृत पार्टी सदस्यों को श्रद्धांजलि देते हुए इसका समापन किया गया. सम्मेलन में नगर समिति की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता धीरेंद्र झा, आरके सहनी, लक्ष्मी पासवान, जिला पर्यवेक्षक अशोक पासवान एवं जिला क मेटी के अन्य सदस्य, अतिथि, पर्यवेक्षक व प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया गया.
BREAKING NEWS
माले का सातवां नगर सम्मेलन संपन्न
दरभंगा . भाकपा माले का सातवां नगर सम्मेलन रविवार को रमावल्लभ जालान कॉलेज बेला के बालेश्वर पासवान सभागार में संपन्न हुआ. सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि सुषमा स्वराज व वसुंधरा राजे के साथ साथ अन्य पार्टी नेताओं के भ्रष्टाचार मामले के उजागर होने पर भी केंद्र की मोदी सरकार चुप है. यह उनके भ्रष्टाचार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement