29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालयों में सिखाये गये आपदा से बचाव के गुर

सदर. प्रखंड क्षेत्र के प्रारंभिक विद्यालयों में शनिवार को मुख्यमंत्री सुरक्षा योजना पखवारा शुरू कराया गया. इसके तहत विद्यालयों में जगह-जगह भूकंप एवं आग से सुरक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को मॉकड्रिल कराया गया. मथुरापुर, कबीरचक मध्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं को मॉकड्रिल के माध्यम से आग एवं भूकंप से बचने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. मौके […]

सदर. प्रखंड क्षेत्र के प्रारंभिक विद्यालयों में शनिवार को मुख्यमंत्री सुरक्षा योजना पखवारा शुरू कराया गया. इसके तहत विद्यालयों में जगह-जगह भूकंप एवं आग से सुरक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को मॉकड्रिल कराया गया. मथुरापुर, कबीरचक मध्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं को मॉकड्रिल के माध्यम से आग एवं भूकंप से बचने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर नेतृत्व कर रहे बीइओ देवशरण राउत, शिक्षक शैलेश कुमार, रामचंद्र ठाकुर व ललिता कुमारी आदि उपस्थित थी. इधर मखनाही उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंे शारीरिक शिक्षा के ललन प्रसाद सिंह ने छात्र-छात्राओं को भूकंप एवं आग से बचने का प्रशिक्षण दिये. मौके पर प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, गुलाब चौधरी, रश्मि कुमारी सहित अनुराग व अनुराधा आदि छात्र मौजूद थे. इधर बीइओ देवशरण राउत ने बताया कि सभी जगह पूरी तत्परता के साथ अभ्यास कराया गया है. उन्होंने गोसाई टोला, भेलूचक आदि कई स्कूलों का दौराकर जायजा भी लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें