12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग के अधिकारी का जिला में योगदान शुरू

प्रभागों को लेकर चल रही है चर्चा दरभंगा. शिक्षा विभाग में डीइओ एवं डीपीओ के व्यापक पैमाने पर तबादले के बाद अधिकारी जिला मेंे योगदान करना शुरू कर दिया है. जिला में तैनात किये गये जिला शिक्षा पदाधिकारी दीप नारायण यादव व डीपीओ प्रमोद कुमार साहु योगदान कर चुके हैं. शनिवार को डीपीओ रजनीकांत प्रवीण […]

प्रभागों को लेकर चल रही है चर्चा दरभंगा. शिक्षा विभाग में डीइओ एवं डीपीओ के व्यापक पैमाने पर तबादले के बाद अधिकारी जिला मेंे योगदान करना शुरू कर दिया है. जिला में तैनात किये गये जिला शिक्षा पदाधिकारी दीप नारायण यादव व डीपीओ प्रमोद कुमार साहु योगदान कर चुके हैं. शनिवार को डीपीओ रजनीकांत प्रवीण ने भी योगदान किया. अब जिले में डीपीओ संग्राम सिंह एवं अनिल कुमार श्रीवास्तव का योगदान करना शेष है. जबकि माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ दिनेश साफी के पदस्थापन में संशोधित करते हुए विभाग ने इन्हें इसी जिला में छोड़ दिया है. वहीं स्थापना के डीपीओ ओम प्रकाश को विभाग ने संशोधित आदेश में प्रोन्नति देकर अरवल का डीइओ बनाया है. विभागीय आदेश में एमडीएम के डीपीओ महेश्वर साफी को डीपीओ मुंगेर पद पर स्थानांतरित किया है. जिले में डीपीओ के पदस्थापन एवं उनके योगदान के बाद से उनके प्रभागों में जिम्मेवारी की चर्चा शुरू हो गयी है. बताते चलें कि विभागीय अधिसूचना के अनुसार वरीय डीपीओ को स्थापना शाखा देने का विभागीय निर्देश है. वहीं अन्य प्रभाग प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान, माध्यमिक शिक्षा, साक्षरता, मध्याह्न भोजन योजना की जिम्मेवारी भी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के प्रभार में होना है तथा इनके अधीन कार्यक्रम पदाधिकारी को काम करना है. ऐसे में विभाग में एकमुश्त डीपीओ के पदस्थापना से ऐसा लगता है कि सभी प्रभागों की जिम्मेवारी डीपीओ को मिलेगा. अब देखने की बात यह है कि किस जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को कौन सा प्रभाग मिलता है. फिलहाल अपने-अपने तरीके से लोग अपने ढंग से कयास लगाने में लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें