13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व वसूली में निगम ने तोड़ा रिकार्ड

दरभ्ंागा. चालू वित्तीय वर्ष की तिमाही में नगर निगम ने राजस्व वसूली में रिकार्ड कायम किया है. पिछले माह जून में उन्होंने लक्ष्य से करीब डेढ़ गुणा राजस्व की प्राप्ति की है. जानकारी के अनुसार गत जून माह में निगम का वसूली लक्ष्य 61.23 लाख था, जिसके विरुद्ध 93.95 लाख की वसूली की गयी है. […]

दरभ्ंागा. चालू वित्तीय वर्ष की तिमाही में नगर निगम ने राजस्व वसूली में रिकार्ड कायम किया है. पिछले माह जून में उन्होंने लक्ष्य से करीब डेढ़ गुणा राजस्व की प्राप्ति की है. जानकारी के अनुसार गत जून माह में निगम का वसूली लक्ष्य 61.23 लाख था, जिसके विरुद्ध 93.95 लाख की वसूली की गयी है. अप्रैल से जून तक इस तिमाही का वसूली लक्ष्य 1.83 करोड़ था, जिसके विरुद्ध 2.02 करोड़ की वसूली की गयी है. ज्ञात हो कि गत वर्ष अप्रैल से जून तक 52.40 लाख की ही वसूली की गयी थी. नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने इस उत्कृष्ट वसूली के लिए राजस्व प्रभारी सहित उनकी पूरी टीम के मेहनत का यह परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि यहां के करदाता कर देने को तत्पर हैं. ऐसी स्थिति में राजस्व प्रशाखा के कर्मी जितनी सक्रियता दिखायेंगे राजस्व में उतना ही इजाफा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें