दरभंगा . जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने गुरुवार की शाम परिषद चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल एवं निर्दलीय प्रत्याशी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर दरभंगा पहुंच चुका है. इस बावत जानकारी देते हुए डीएम श्री रवि ने कहा कि मतदान की तिथि सात जुलाई के 48 घंटे पूर्व 5 जुलाई की संध्या चुनाव प्रचार का काम बंद हो जायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन वाहन चलाने के लिए अनुमति लेना आवश्यक होगा. साथ ही मतदाता अपनी पहचान पत्र के रुप में मतदाता पहचान पत्र के अलावा फोटोयुक्त अन्य पहचान पत्र का इस्तेमाल वोटिंग के दौरान कर सकते हैं. बैठक में बताया गया कि जिन मतदाता को स्वयं मतदान करने में दिक्कत हो तो वे कारणों का उल्लेख करते हुए आवेदन देंगे. जिसकी जांच कर उन्हें सहायक रखने की अनुमति मिल सकेगी. लेकिन शर्त्त यह होगी कि एक बार सहायक बनने के बाद वह व्यक्ति दूसरे के सहायक नहीं बनेंगे. बैठक में मतगणना 10 जुलाई की सुबह आठ बजे शुरु किये जाने की सूचना दी गयी.
फोटोयुक्त पहचान पत्र से ही कर सकेंगे मतदान : डीएम
दरभंगा . जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने गुरुवार की शाम परिषद चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल एवं निर्दलीय प्रत्याशी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर दरभंगा पहुंच चुका है. इस बावत जानकारी देते हुए डीएम श्री रवि ने कहा कि मतदान की तिथि सात जुलाई के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement