दरभंगाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वरीय अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की. बैठक में कमिश्नर वंदना किनी, आइजी जेएस गंगवार, डीआइजी अनवर हुसैन, जिलाधिकारी कुमार रवि व एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा मौजूद थे.
कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान इनके अलावा किसी का भी प्रवेश वर्जित किया गया था. जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार ने सभी अधिकारियों को दुर्गा पूजा व बकरीद के दौरान विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. कहा कि पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों का अक्षरश: पालन करना है. पुलिस सभी संवेदनशील जगहों पर तैनात रहे. किसी भी तरह की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई हो. इसके लिए जिले के सभी 100 नंबर को एक्टिवेट कर दिया गया है. इसका प्रचार-प्रसार जिले के महत्वपूर्ण चौक -चौराहों पर इश्तेहार लगा कर किया जाये. वर्तमान राजनीतिक हालात व उत्तर प्रदेश की घटनाओं को लेकर आशंका है कि सरकार की छवि खराब करने के लिए विरोधी पर्व के मौके पर कुछ ऐसा काम कर सकती है, जिससे शांति-व्यवस्था को खतरा हो.
उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के किसी को पूजा, विसर्जन या जुलूस की अनुमति नहीं दी जाये. पुलिस गश्त लगातार होती रहे. छोटी से छोटी घटना पर त्वरित कार्रवाई हो. वरीय अधिकारी स्वयं इसकी मॉनिटरिंग करें. इसमें कोताही बरते जाने पर सख्त कार्रवाई होगी. सभी पूजा समितियों के साथ बैठक सुनिश्चित की जाये.