तारडीह . प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली कमला नदी पर राजाखरवार गांव में पुल निर्माण निगम से 41 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल की स्वीकृति सरकार ने दे दी है. मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया. इससे क्षेत्र के लोगों के लोगों में खुशियां दौड़ गयी है. साथ ही इस स्वीकृति को अंजाम दिलाने वाले स्थानीय विधायक अब्दुलबारी सिद्दीकी के प्रति आभार भी जताया है. लोगों का कहना है कि कमला नदी पर उक्त गांव में पुल का निर्माण होने से प्रखंड मुख्यालय तारडीह पहुंचने मंे राजाखरवार एवं भेलाही के लोगों को 30 से 35 किलोमीटर की दूरी का चक्कर लगाते अब नहीं पहुंचना पड़ेगा. पुल के निर्माण के बाद यह दूरी सिमटकर 5 से 6 किलोमीटर रह जायेगी. इस पुल की स्वीकृति पर महिया गांव निवासी इन्द्रकांत ठाकुर, मुखिया अनिल सिंह, अनिल यादव, समाजसेवी जाहिद हुसैन सहित कई लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अन्य प्रखंड के कई गांवों के लोगों को प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों मे आना जाना आसान हो जायेगा.
कमला नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति से लोगों में खुशी
तारडीह . प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली कमला नदी पर राजाखरवार गांव में पुल निर्माण निगम से 41 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल की स्वीकृति सरकार ने दे दी है. मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया. इससे क्षेत्र के लोगों के लोगों में खुशियां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement