सदर, दरभंगा : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर छपकी पड़री मुहल्ला निवासी सुशील कुमार झा पिता मदन मोहन झा के मकान में मंगलवार को दोपहर गोली चलने की अफवाह से दिनभर पुलिस परेशान रही. सुशील कुमार झा अपने मकान में आइडिया कंपनी का कार्यालय चलाते हैं.
वे कंपनी के सचिव हैं. कार्यालय में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सुमित पासवान ने मुहल्लावासियों को बताया कि इंजीनियर पंकज कुमार यादव जान मारने की नीयत से गोली चला दिया. जानकारी मिलते ही मुहल्लावासी एकत्रित होकर घटनास्थल पर पहुंच गये. हालांकि गोली चलने की आवाज भी सुने जाने को बताया जा रहा है.
इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंची. मकान को चारों तरफ से घेरकर नाकाबंदी कर दिया गया. हालांकि जांच के क्रम में अभी तक पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा है. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक चहारदीवारी के भीतर से एक डिब्बे में नौ हाइड्रो बम बरामद हुए हैं. वहीं मकान के छत पर पुलिस पटाखे छोड़ने की निशानदेही पर राख उठाकर जांच के लिए ले गयी. इस बीच सुमित से पूछे जाने पर कंप्यूटर इंजीनियर पंकज कुमार यादव द्वारा गोली चलाये जाने की बात बतायी गयी. हालांकि पुलिस ने सुमित को घटना की पूछताछ के लिए थाना ले आयी है. घटना के समय कार्यालय में मात्र दो ही कर्मचारी मौजूद थे.
घटना की सूचना पर घर की मालकिन व दो अन्य कर्मचारी भी पहुंच चुके थे. पुलिस घटना के बाद से शाम तक घर का चप्पा-चप्पा एवं आस पड़ोस को छान मारी, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लग पाया है. इधर सुमित द्वारा गोली चलाये जाने की बात बताने एवं मुहल्लावासी को भारी आवाज सुनाई देने की बात से मामला स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.
हालांकि थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद का कहना है कि जांच अभी जारी है. पूरी होने के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है. इधर मकान मालिक कहीं बाहर रहते हैं. उन्हें घटना की सूचना दी जा चुकी है. वे शीघ्र ही दरभंगा पहुंचने वाले हैं. इस घटना से मुहल्लावासी दहशत में हैं.