28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को अच्छे संस्कार दें शिक्षक : आरडीडीई

तरंग के नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरूदरभंगा . बच्चों को अच्छे संस्कार के लिए शिक्षकों को प्रयास करना चाहिए, ताकि आगे चलकर सभ्य नागरिक बन सके. जबतक स्कूली बच्चों में अनुशासन नहीं होगा तबतक यह संभव नहीं है. ऐसे में शिक्षकों की इसमें महती भूमिका है. यह बातें दरभंगा प्रमंडल के प्रमंडलीय शिक्षा […]

तरंग के नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरूदरभंगा . बच्चों को अच्छे संस्कार के लिए शिक्षकों को प्रयास करना चाहिए, ताकि आगे चलकर सभ्य नागरिक बन सके. जबतक स्कूली बच्चों में अनुशासन नहीं होगा तबतक यह संभव नहीं है. ऐसे में शिक्षकों की इसमें महती भूमिका है. यह बातें दरभंगा प्रमंडल के प्रमंडलीय शिक्षा उपनिदेशक अब्दुल वासित ने मंगलवार को तरंग कार्यक्रम के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रशिक्षक में नोडल शिक्षकों की अहम भूमिक ा होती है, क्यांेकि इन्हीं शिक्षकों के माध्यम से विचार निचले स्तर तक आता है जो प्रत्यक्षत: छात्र छात्राओं को प्रभावित करता है. विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन मिलने से उन्हें सही दिशा मिलती है. जिला स्कूल में आयोजित किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम तरंग के 25 नोडल शिक्षकों के प्रशिक्षण का संचालन एससीइआरटी के ओम प्रकाश सिंह, डा. जयनारायण दूबे, रामनारायण राय, डा. चंद्रशेखर चौधरी ने किया. प्रशिक्षकों ने वास्तविक जीवन से जुड़ी उदाहरणों से जोड़कर किशोरावस्था में 9 वीं की छात्र छात्राआंे को सही मार्गदर्शन के उपायों पर चर्चा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला स्कूल की प्राचार्या अन्नपूर्णा देवी ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें