एक ने किया विस्तार, दूसरे ने किया इनकार दरभंगा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक में मंगलवार को संगठन का विस्तार किया गया. जिलाध्यक्ष रेजाउल्लाह की अध्यक्षता में मंगलवार को आदर्श मध्य विद्यालय में हुई बैठक में जिला महासचिव पद पर संजय कुमार राय का मनोनयन किया गया. वहीं जिला प्रवक्ता संतोष कुमार चौधरी को बनाया गया. संघ के उपाध्यक्ष अमर चौधरी एवं नूर आलम अंसारी होंगे. जिला सचिव पद पर हरेंद्र कुमार भास्कर, मो इरशाद खां, मनोज कुमार मानव एवं प्रणय कुमार मिश्र को जिम्मेवारी सौंपी गयी. ये सभी संघीय पदाधिकारी पूर्व के पदाधिकारियों के अलावे होंगे. इस बाबत संघ के जिला प्रधान सचिव सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि संघ को अगले चुनाव तक के लिए भंग कर दिया गया है. ऐसे में वे किसी तरह के विस्तार को संघीय नियम के विरुद्ध बताया है. इससे ऐसा लगता है कि संघ में दो फाड़ की संभावना प्रतीत हो रही है. वहीं दूसरी ओर इसी संघ के पैड पर जिला प्रधान सचिव पद से सौरभ कुमार सिंह एवं जिला सचिव रफीउद्दीन ने प्रेस बयान जारी कर आगामी सात जुलाई से चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने की बात कही है. सबसे आश्चर्यजनक यह है कि संघ के दोनों पैड में कुछ संघीय पदाधिकारी दोनों में शामिल हैं. इस बाबत पूछने पर प्रदेश महासचिव केशव कुमार ने बताया कि आज स्पष्ट करने की स्थिति में नहीं है. वे कल इसपर कुछ कह पायेंगे.
नियोजित शिक्षक संघ में दो फाड़
एक ने किया विस्तार, दूसरे ने किया इनकार दरभंगा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक में मंगलवार को संगठन का विस्तार किया गया. जिलाध्यक्ष रेजाउल्लाह की अध्यक्षता में मंगलवार को आदर्श मध्य विद्यालय में हुई बैठक में जिला महासचिव पद पर संजय कुमार राय का मनोनयन किया गया. वहीं जिला प्रवक्ता संतोष कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement