25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस- एमआरएम कॉलेज में शिक्षक को विदाई

दरभंगा . एमआरएम कॉलेज में सेवानिवृत्त गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ भवेश्वर मिश्र एवं जंतु विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर प्रो. सती झा को महाविद्यालय परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गयी. गृह विज्ञान विभाग की ओर से प्रधानाचार्य डॉ विद्यानाथ झा अध्यक्षता में आयोजित समारोह में डा. कन्हैया चौधरी ने डा .मिश्र को पाग चादर,मिथिला […]

दरभंगा . एमआरएम कॉलेज में सेवानिवृत्त गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ भवेश्वर मिश्र एवं जंतु विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर प्रो. सती झा को महाविद्यालय परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गयी. गृह विज्ञान विभाग की ओर से प्रधानाचार्य डॉ विद्यानाथ झा अध्यक्षता में आयोजित समारोह में डा. कन्हैया चौधरी ने डा .मिश्र को पाग चादर,मिथिला पेंटिंग आदि भेंट की. मौके पर विवि वनस्पति विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जयकर झा, महाविद्यालय के भौतिकी विभागाध्यक्ष डा. एलके कर्ण, जगदीश साहु, डा. धर्मशीला गुप्ता, सीनेटर डा. सुभग चौधरी, लेखापाल शंकर झा, राज कु मार सिंह आदि ने भी उद्गार व्यक्त किये. प्रधानाचार्य डा. झा ने दोनों शिक्षकों के स्वस्थ्य एवं दीर्घ जीवन की कामना की. कार्यक्रम का संचालन डा. पुतुल सिंह ने किया. वहीं एक अन्य समारोह में महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की ओर से दो माह पूर्व सेवानिवृत लेखापाल सुशील चौधरी को सम्मानित किया गया. विदाई समारोह आयोजित दरभंगा . लनामिवि के पीएचडी शाखा में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मी भोला राय के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानंद यादव, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ मोहित ठाकुर, सत्यनारायण सिन्हा, उमेश चंंद्र झा, विमलेश ठाकुर सहित परीक्षा विभाग के कई कर्मियांे ने श्री राय को सम्मानित करते हुए उनके दीर्घ व स्वस्थ्य जीवन की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें