19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाखा का स्थल बदलने से कादिराबाद शाखा के खाताधारी असुरक्षित

तीन बाइक चोरी व डिक्की तोड़ने की हुई घटना दरभंगा . मुख्य सड़क से हटकर डब्ल्यूआइटी रोड में भारतीय स्टेट बैंक की कादिराबाद शाखा को ले जाने के बाद खाताधारी अपने को असुरक्षित मान रहे हैं. वैसे नवनिर्मित बैंक परिसर में अत्याधुनिक सभी सुविधाएं उपलब्ध है. पूरा बैंक परिसर एसी एवं सीसीटीवी से जुड़ा है. […]

तीन बाइक चोरी व डिक्की तोड़ने की हुई घटना दरभंगा . मुख्य सड़क से हटकर डब्ल्यूआइटी रोड में भारतीय स्टेट बैंक की कादिराबाद शाखा को ले जाने के बाद खाताधारी अपने को असुरक्षित मान रहे हैं. वैसे नवनिर्मित बैंक परिसर में अत्याधुनिक सभी सुविधाएं उपलब्ध है. पूरा बैंक परिसर एसी एवं सीसीटीवी से जुड़ा है. परिसर के भीतर करीब आधा दर्जन रायफलधारी जवानों की नियमित प्रतिनियुक्ति रहती है. खाताधारियों एवं अन्य बैंकिंग कार्य से आये लोगों को बैठने के लिए आरामदेह कुर्सियां भी लगायी गयी है. कई खाताधारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त्त पर बताया कि वर्षों से इस शाखा से जुड़ हुए हैं. नये भवन में बैंक के आने पर यहां राशि एवं वाहन दोनों के लिए चिंता बनी रहती है. बैंक में रहने पर बार-बार गेट पर आकर बाइक को देखना पड़ता है. ज्ञात हो कि विगत तीन-चार महीने में बैंक परिसर के बाहर से तीन बाइक की चोरी हो गयी है. पिछले सप्ताह उसी शाखा में रुपये जमा करने गये अखबार के एजेंट मिंटू अग्रवाल की बाइक की डिक्की से 25 हजार रुपये गायब कर दिया. विगत तीन महीने में बैंक के ईद-गिर्द हुई घटनाओं में एक का भी उद्भेदन नहीं होने से लोगों में भय की स्थिति बनी रहती है. इस बाबत पूछे जाने पर शाखा प्रबंधक ममता रानी ने बताया कि बैंक परिसर के बाहर की घटना पर वे कुछ नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि परिसर के भीतर हमारे उपभोक्ता पूर्णत: सुरक्षित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें