Advertisement
विज्ञान का मूल स्नेत है वेद : वीसी
दरभंगा : वेदों का महत्व समस्त वाग्मय में सर्वोपरि है, यह ज्ञान एवं विज्ञान का मूल स्नेत है. भूत, भविष्य एवं वर्त्तमान को बतलाने वाला शास्त्र है वेद. इसमें निहित मानवाधिकार पर विद्वानों के द्वारा अनुसंधान किया जाना चाहिए. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डा. देवनारायण झा ने यह बातें कही. मौका था […]
दरभंगा : वेदों का महत्व समस्त वाग्मय में सर्वोपरि है, यह ज्ञान एवं विज्ञान का मूल स्नेत है. भूत, भविष्य एवं वर्त्तमान को बतलाने वाला शास्त्र है वेद. इसमें निहित मानवाधिकार पर विद्वानों के द्वारा अनुसंधान किया जाना चाहिए. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डा. देवनारायण झा ने यह बातें कही.
मौका था वेद विभाग में यूजीसी संपोषित राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन का. अध्यक्षीय संबोधन में डा. झा ने वेदों के महत्व व उनमें निहित मानवाधिकार के बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की. मुख्य अतिथि संस्कृत विवि के पूर्व कु लपति डा. उपेंद्र झा ने वैदिक श्रौतयागों में निहित मानव अधिकारों का अनुसंधानपूर्वक विवेचन किया. उन्होंने कहा कि श्रौतयागों के द्वारा समस्त विश्व का कल्याण होता है.
जिसके फल प्राप्ति पर संपूर्ण प्राणी का अधिकार समान रुप से है. अत: वैदिक वाग्मय के विचारों के अनुशीलन से मानवाधिकार का संरक्षण संभव हो सकता है. विशिष्ट अतिथि डा. उमाशंकर शर्मा ‘ऋषि’ ने वैदिक वाग्मय में वर्णित मानवाधिकार को पद्यात्मक रचनाओं के द्वारा प्रस्तुत किया.
उन्होंने कहा कि समस्त विश्व के लोग यदि वैदिक सिद्धांतों का अनुसरण करें तो मानवाधिकार की रक्षा की जा सकती है. विशिष्ट अतिथि डा. सुंदर नारायण झा ने मानवाधिकार आयोग के द्वारा सुत्रित नियमों एवं सिद्धांतों को वैदिक वाग्मय के मंत्रों में वैज्ञानिक रीति से विवेचन किया. संकायाध्यक्ष डा. विद्येश्वर झा ने वैदिक वाग्मय में वर्णित मानवाधिकार के निर्देश एवं उसके महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि मानवाधिकार का हनन करनेवालों पर वेदों में दंड का भी विधान किया गया है.
इससे पूर्व कुलपति सहित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर मानवाधिकार पर आयोजित सेमिनार का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्रतिकुलपति डा. नीलिमा सिंहा, डीएसडब्लू डा. सुरेश्वर झा, डा. श्रीपति त्रिपाठी सहित कई शिक्षक व अधिकारी उपस्थित थे. डा. सत्यवान कुमार ने कुलगीत प्रस्तुत किया. संचालन डा. विनय कुमार मिश्र ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डा. पारसनाथ मिश्र ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement