17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण में गायब मिले पांच शिक्षक, पूछा गया स्पष्टीकरण

गौड़ाबौराम . बीइओ राजेन्द्र प्रसाद पासवान के निर्देश पर सीआरसीसी कैलाश मिश्र ने शनिवार को साढ़े दस बजे मध्य विद्यालय आसी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पदस्थापित आठ शिक्षकों में मात्र दो शिक्षक कृष्ण कुमार महतो एवं विजय कुमार उपस्थित थे, जबकि छह शिक्षकों में प्रधानाध्यापक अपर्णा कुमारी सहित जगदीश चौधरी, […]

गौड़ाबौराम . बीइओ राजेन्द्र प्रसाद पासवान के निर्देश पर सीआरसीसी कैलाश मिश्र ने शनिवार को साढ़े दस बजे मध्य विद्यालय आसी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पदस्थापित आठ शिक्षकों में मात्र दो शिक्षक कृष्ण कुमार महतो एवं विजय कुमार उपस्थित थे, जबकि छह शिक्षकों में प्रधानाध्यापक अपर्णा कुमारी सहित जगदीश चौधरी, जयप्रकाश पौद्दार, शंकर सहनी, अनिता कुमारी एवं सैयदा खातुन अनुपस्थित थी. वहीं विद्यालय में नामांकित 885 छात्र छात्राओं में मात्र 115 उपस्थित थे.विद्यालय में उपलब्ध खाद्यान्न एवं राशि रहने के बावजूद मध्याह्न भोजन बंद था. यह देख सीआरसीसी श्री मिश्र भौंचक रह गये और इसकी सूचना तुरंत बीइओ को दी. बीइओ श्री पासवान ने बताया कि गायब शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. साथ ही मध्याह्न भोजन बंद मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधानाध्यापक एवं एमडीएम के प्रखंड साधनसेवी से स्पष्टीकरण पूछने की बात बतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें