दरभंगा. समस्तीपुर महिला कॉलेज केंद्र पर 12 जून को आयोजित स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा के दौरान अनियमितता व कदाचार मामले में प्रधानाचार्य डॉ मीना प्रसाद, प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ बिगन राम, कॉलेज के उप परीक्षा नियंत्रक अरूण कुमार व शिक्षक कौशलेंद्र कुमार ठाकुर से जवाब-तलब किया गया है. कुलसचिव डॅा अजित कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय कमेटी के रिपोर्ट के आलोक में यह स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य डॉ मीना प्रसाद से पूछा गया है कि जब वे केंद्राधीक्षक नियुक्त थीं तो अवकाश पर जाने की स्थिति में उन्होंने प्रभारी केंद्राधीक्षक की जानकारी विवि को क्यों नहीं दी. वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ बिगन राम से पूछा गया है कि उन्होंने किस आधार पर केंद्राधीक्षक के रूप में कार्य किया. बता दें कि जांच कमेटी में विवि के उप परीक्षा नियंत्रक डॉ हिमांशु शेखर, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ एचके सिंह व प्रॉक्टर डॉ एएन झा शामिल थे. एमआरएम के प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण दरभंगा. एमआरएम कॉलेज में छात्राओं से अंकपत्र के बदले अवैध वसूली मामले में गिरफ्तार कर्मी के निलंबन की दिशा में सूचना अप्राप्त होने की स्थिति में प्रधानाचार्य डॉ विद्यानाथ झा से स्पष्टीकरण मांगा गया है. कुलसचिव डॉ अजित कुमार सिंह ने यह जानकारी दी.
कदाचार मामले में चार से कारण पृच्छा
दरभंगा. समस्तीपुर महिला कॉलेज केंद्र पर 12 जून को आयोजित स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा के दौरान अनियमितता व कदाचार मामले में प्रधानाचार्य डॉ मीना प्रसाद, प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ बिगन राम, कॉलेज के उप परीक्षा नियंत्रक अरूण कुमार व शिक्षक कौशलेंद्र कुमार ठाकुर से जवाब-तलब किया गया है. कुलसचिव डॅा अजित कुमार सिंह ने इसकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement