18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सगुफ्ता ने जामिया मिलिया इस्लामिया में मारी बाजी

फोटो संख्या- 22परिचय- सगुफ्ता आफरीन की तसवीर. दरभंगा. जामिया मिलिया इस्लामिया नयी दिल्ली के डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग में नामांकन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में अल्पसंख्यक महिला श्रेणी में एकमात्र सफलता पाकर सगुफ्ता आफरीन ने न केवल अपना बल्कि अपने परिवार व समाज का भी नाम रोशन किया है. केवटी प्रखंड के छतवन निवासी […]

फोटो संख्या- 22परिचय- सगुफ्ता आफरीन की तसवीर. दरभंगा. जामिया मिलिया इस्लामिया नयी दिल्ली के डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग में नामांकन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में अल्पसंख्यक महिला श्रेणी में एकमात्र सफलता पाकर सगुफ्ता आफरीन ने न केवल अपना बल्कि अपने परिवार व समाज का भी नाम रोशन किया है. केवटी प्रखंड के छतवन निवासी इंजीनियर पिता मो शहाबुद्दीन रिजवी एवं गृहिणी नूझत परवीन की बड़ी बेटी सगुफ्ता बचपन से ही इंजीनियर बनने का सपना संजोए हुए थी. शहर के इसमाइलगंज में अपने परिवार के साथ रहते हुए इसने इस दिशा में तैयारी भी शुरू कर दी थी. वर्तमान में सगुफ्ता हैरो इंग्लिश स्कूल से 11वीं की पढ़ाई कर रही है. अपनी सफलता का श्रेय सगुफ्ता अपने प्रधानाचार्य शैलेंद्र झा एवं निदेशक रविंद्र झा के साथ-साथ अपने सभी शिक्षकों व परिवारजनों को देती है. दो बहन, एक भाई में सबसे बड़ी सगुफ्ता की सफलता से उसके छोटी बहन सुमैला रिजवी व भाई अमर रिजवी के साथ-साथ उसके गांव के लोगों में भी खुशी की लहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें