23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू उपायों से भी निखरता है सौंदर्य

सर्जना निखार शिविर में छात्राओं ने सीखे सौंदर्य निखार के गुरफोटो- 3 परिचय- छात्राओं को सौंदर्य निखार के तरीके बताती प्रशिक्षिका. दरभंगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एमआरएम कॉलेज में चल रहे सर्जना निखार शिविर में गुरुवार को प्रतिभागी छात्राओं ने सौंदर्य निखार के विविध तरीकों को जाना. ब्यूटीशियन अनुराधा श्रीवास्तव ने छात्राआंंे […]

सर्जना निखार शिविर में छात्राओं ने सीखे सौंदर्य निखार के गुरफोटो- 3 परिचय- छात्राओं को सौंदर्य निखार के तरीके बताती प्रशिक्षिका. दरभंगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एमआरएम कॉलेज में चल रहे सर्जना निखार शिविर में गुरुवार को प्रतिभागी छात्राओं ने सौंदर्य निखार के विविध तरीकों को जाना. ब्यूटीशियन अनुराधा श्रीवास्तव ने छात्राआंंे सौंदर्य निखार के कई घरेलू व आसान तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी. इस कड़ी में फेशियल, ब्लीचिंग आदि के तरीके बताये. मिथिला पेंटिंग के शिक्षक भगवान ठाकुर ने छात्राओं को कचनी व भरनी के तरीके बताते हुए मिथिला पेंटिंग के क्षेत्र में कैरियर के विकल्पों की चर्चा भी की. योग प्रशिक्षक डा. शशिभूषण गुप्ता ने छात्राओं को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया. वहीं संगीत प्रशिक्षक डा. चंद्रनाथ झा ने गान, धून व रागों का रियाज कराया. मौके पर साध्वी सिंह, प्रिया, काजल, प्रियदर्शिनी, अनामिका, शिवानी, क्षमा कुमारी, प्रियम, श्रुति सिंह, धीरज कु मार, सूरज मिश्र, रश्मि सिंह, मणिकांत ठाकुर, पिंटू भंडारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें