17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में पढ़ाने के बजाय बाबू गिरी कर रहे शिक्षक

चौबीस घंटे में किया जायेगा प्रतिनियोजन रद : बीइओ बहेड़ी. राज्य सरकार के निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुए आधा दर्जन शिक्षक पढ़ाने की जगह बाबूगिरी कर रहे हैं. मानव संसाधन विकास मंत्री पीके शाही ने दो दिन पहले निर्देश दिया था कि शिक्षकों का प्रतिनियोजन तुरंत रद्द किया जाये. ऐसा नहीं करने वाले उन दोनों […]

चौबीस घंटे में किया जायेगा प्रतिनियोजन रद : बीइओ बहेड़ी. राज्य सरकार के निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुए आधा दर्जन शिक्षक पढ़ाने की जगह बाबूगिरी कर रहे हैं. मानव संसाधन विकास मंत्री पीके शाही ने दो दिन पहले निर्देश दिया था कि शिक्षकों का प्रतिनियोजन तुरंत रद्द किया जाये. ऐसा नहीं करने वाले उन दोनों अधिकारियों को निलंबित किया जायेगा. जिनके आदेश से प्रतिनियोजन हुआ है एवं जहां वे प्रतिनियोजित हैं. इसके पहले भी राज्य के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव इस आशय का कई निर्देश जारी कर चुके हैं. फिर भी इस प्रखंड में कई शिक्षक छात्रों को पढ़ाने की जगह प्रखंड मुख्यालय में फाइल ढो रहे हैं. सूत्रों के अनुसार मध्य विद्यालय मेटुनियां के गिरीश कुमार, कोठरा के मनोरंजन सिंह, समधपुरा के रामभरोश साफी, बेलही के विनोद कुमार एवं निमैठी के प्रमोद कुमार सहित अन्य छात्रों को पढ़ाने की जगह प्रखंड मुख्यालय में निर्वाचन कार्य में सहायक निर्वाचन अधिकारी की मदद कर रहे हैं. जिसके कारण संबंधित विद्यालयों में छात्रों की पढ़ाई पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. इस संबंध में पूछने पर बीइओ उतिम प्रसाद ने कहा कि मनोरंजन सिंह एवं विनोद कुमार बीआरसी में शिक्षक नियोजन संबंधी कायार्े के लिए प्रतिनियोजित हैं. बाकी शिक्षकों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. अगर ऐसा पाया गया तो उनका प्रतिनियोजन 24 घंटे के भीतर रद कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें