29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिषद चुनाव मंे कोई नाम वापसी नहीं

मैदान में 10 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला फोटो- प्रत्याशियों की तसवीर नाम से दरभंगा . विधान परिषद चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया. नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 जून निर्वाचन आयोग ने तय की थी. कोई नाम वापस नहीं होने के बाद अब परिषद […]

मैदान में 10 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला फोटो- प्रत्याशियों की तसवीर नाम से दरभंगा . विधान परिषद चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया. नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 जून निर्वाचन आयोग ने तय की थी. कोई नाम वापस नहीं होने के बाद अब परिषद चुनाव में कुल 10 प्रत्याशी अपनी-अपनी किस्मत आजमायेंगे. इस चुनाव में निवर्तमान प्रत्याशी पार्षद सह राजद नेता मिश्री लाल यादव महागंठबंधन के प्रत्याशी हैं, जबकि एनडीए गंठबंधन के प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह हैं. इसके अलावा पुरन पासवान, माले प्रत्याशी नेयाज अहमद, इंद्रभूषण झा पप्पू, राजगीर पासवान, यदुवीर प्रसाद कुशवाहा मो ग्यासुद्दीन, प्रवीण कुमार व सादिक आरजू मैदान में हैं. परिषद चुनाव के आरओ सह डीएम कुमार रवि ने नाम वापसी की समय सीमा समाप्ति के बाद इन नामों की विधिवत घोषणा की. दूसरी ओर नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के साथ ही प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत से संपर्क अभियान तेज कर दिया है. वे विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर वोटरों को रिझाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. मतदान सात जुलाई को होना तय है. इस चुनाव में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ नगर परिषद, नगर निगम पार्षदों के अतिरिक्त तीन सांसद, दस विधायक और चार एमएलसी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें