मांग के अनुरूप मनमानी कीमत पर हो रही बिक्रीदरभ्ंागा . बरकत का महीना रमजान शुरू होते ही फल की मांग बढ़ गयी है. इस हलक सूखाने वाली गरमी में दिनभर रोजा रखने के बाद रोजेदारों को शाम में अनाज खाने की इच्छा नहीं होती. ऐसी स्थिति में रोजेदारों की ओर से फलों की मांग अधिक होने से प्रमुख फलों – सेव, बेदाना, नारंगी, अमरूद, पपीता, अंगुर एवं केला की कीमत में लगभग डेढ़ गुणा की वृद्धि हो गयी है. आम से बाजार पटे होने के बावजूद रोजेदार की यह बेहद पसंद फल नहीं माना जाता है. जिसका बेजा लाभ फल व्यवसायी उठा रहे हैं. जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह सेव 140 रुपये तक बाजार में बिक रहा था लेकिन वर्तमान में उसकी कीमत 180 रुपये प्रति किलो बेची जा रही है. इसी तरह बेदाना की कीमत 120 से बढ़ाकर 160, नारंगी 100 से 120, अमरूद 50 से 80, पपीता 25 से 40, अंगूर 130 से 160 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है. केला (भागलपुरी) 30 रुपये दर्जन तथा मालभोग 40 रुपये दर्जन बिक रहा है. इस बाबत पूछे जाने पर कई दुकानदारों ने बताया कि फलों का आवक कम हो जाने तथा बाजार में इसकी मांग बढ़ने के कारण कीमत में अंतर आया है. कई दुकानदारों ने बताया कि तेज गरमी के कारण जम्मु से यहां पहुंचने वाले फलों से लदे ट्रक को तीन दिन लग जाता है, जिसके कारण बीस फीसदी से अधिक फल बर्बाद हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में उसकी कीमत में वृद्धि के सिवा दूसरा कोई विकल्प नहीं है.
BREAKING NEWS
रमजान शुरू होते ही फलों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि
मांग के अनुरूप मनमानी कीमत पर हो रही बिक्रीदरभ्ंागा . बरकत का महीना रमजान शुरू होते ही फल की मांग बढ़ गयी है. इस हलक सूखाने वाली गरमी में दिनभर रोजा रखने के बाद रोजेदारों को शाम में अनाज खाने की इच्छा नहीं होती. ऐसी स्थिति में रोजेदारों की ओर से फलों की मांग अधिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement