फोटो::::::::4परिचय : पोलियो की खुराक पिलाते आरडीडीई केवटी . प्रखंड के ननौरा गांव में ननौरा निवासी तनवीर अहमद खां की 8 माह की पुत्री सायिका प्रवीण को पोलियो खुराक पिलाकर पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का उद्घाटन क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक डा. रामेश्वर साफी ने रविवार को किया. मौके पर उन्होंने सभी बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने की अपील की. वही अभियान को सफल बनाने में सहयोग की बात जनप्रतिनिघियों से कही.उन्होंने कहा कि इस अभियान में लापरवाही बरतने वाले कर्मी नप जायेंगे. डा. साफी ने पोलियो कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए. साथ ही अभियान की मॉनीटरिंग करने वाले अधिकारियों को इस पर पैनी नजर रखने को कहा. मौके पर सिविल सर्जन डा. उदय कुमार चौघरी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. महादेव चौघरी के साथ साथ यूनिसेफ के एसआरसी दिलीप कुमार झा, एसएमसी चन्द्र भूषण कुमार, शशिकान्त सिंह, डब्लूएचओ के एसएमओ डा. दीपक कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. निर्मल कुमार लाल, स्वास्थ्य प्रबंधक दु:खहरण यादव, बीएमसी सैयद राहत हुसैन, डीईओ राजीव कुमार मिश्रा, बीसीएम राजीव रंजन प्रसाद के अलावा आशा सहिदा खातुन एवं आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम आदि मौजूद थे.
्रंआरडीडी ने पांच दिनी पल्स पोलियो का किया शुभारंभ
फोटो::::::::4परिचय : पोलियो की खुराक पिलाते आरडीडीई केवटी . प्रखंड के ननौरा गांव में ननौरा निवासी तनवीर अहमद खां की 8 माह की पुत्री सायिका प्रवीण को पोलियो खुराक पिलाकर पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का उद्घाटन क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक डा. रामेश्वर साफी ने रविवार को किया. मौके पर उन्होंने सभी बच्चों को पोलियो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement