19 घंटे लेट बैंग्लुरू पहंुची ट्रेनदरभंगा. बैंग्लुरू गयी 12577 बागमती एक्सप्रेस 19 घंटे विलंब से गंतव्य तक पहुंची. इस कारण यात्री काफी परेशान रहे. इस गाड़ी में सवार जिला के कई यात्रियों ने अपनी परेशानी बयान करते हुए कहा कि रास्ते में स्थिति इतनी बदतर हो गयी कि पीने के पानी तक के लाले पड़ गये. पेंट्रीकार खाली हो जाने के कारण खाना तो नहीं ही मिला, पानी भी खत्म हो गया. रेलवे ने इस पर कोई तवज्जो नहीं दी. उल्लेखनीय है कि इस गाड़ी के ससमय परिचालन के प्रति विभाग आरंभ से ही लापरवाही बरत रहा है. दरभंगा आने के क्रम में भी यह ट्रेन काफी लेट आती है. इस वजह से दूर-दराज के यात्रियों को अपने ठौर तक जाने में काफी परेशानी होती है. यही आलम जाने के दौरान भी रहता है.
पानी के लिए बिलबिलाते रहे बागमती एक्सप्रेस के यात्री
19 घंटे लेट बैंग्लुरू पहंुची ट्रेनदरभंगा. बैंग्लुरू गयी 12577 बागमती एक्सप्रेस 19 घंटे विलंब से गंतव्य तक पहुंची. इस कारण यात्री काफी परेशान रहे. इस गाड़ी में सवार जिला के कई यात्रियों ने अपनी परेशानी बयान करते हुए कहा कि रास्ते में स्थिति इतनी बदतर हो गयी कि पीने के पानी तक के लाले पड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement