बेनीपुर : अनुमंडल के मुख्य सड़कों पर यत्र-तत्र बड़े एवं छोटे वाहन चालकों द्वारा घंटों सड़क पर वाहन खड़ा कर यात्री की प्रतीक्षा करने वाले चालकों को अब खैर नहीं. शुक्रवार को एसडीओ अमित कुमार स्वयं पूरे बाजार का मुआयना कर वाहन चालक को सख्त निर्देश दिया है कि बड़े वाहन चालक बस वाले बाजार में एक स्थान पर नियमानुसार दो मिनट से अधिक बस नहीं खड़ा करेंगे. वहीं उन्होंने कहा है कि टेंपो चालकों के लिए शीघ्र स्टैंड की व्यवस्था किया जा रहा है.
ज्ञात हो कि मुख्य बाजार में एक बस पड़ाव एवं टेंपो पड़ाव नहीं होने के कारण दिनभर सड़कों पर वाहनों का तांता लगा रहता है. इसके कारण हर समय लोगों को सड़क जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. वहीं एसडीओ ने इस तुगलकी फरमान से सहमे कई बस चालक ने दबे जुबान से कहते हैं कि प्रशासन बस पड़ाव की समुचित व्यवस्था कर नहीं रहा और उपर से यह फरमान. बस पड़ाव के नाम पर मुख्य बाजार से दूर एक निजी बस पड़ाव है भी तो वहां न तो वाहन खड़ा करने और न ही यात्रियों के ठहरने का कोई व्यवस्था है जो हमलोग क्यों करें.