25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी व हत्या की धमकी का मामला दर्ज

हनुमाननगर : विशनपुर थाना क्षेत्र के सपौली निवासी राजीव कुमार चौधरी ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल से चार लाख रुपये रंगदारी मांगने और नहीं देने पर पुत्र को अगवा कर हत्या कर देने से संबंधित विशनपुर थाना में कांड सं0 55/2015 दर्ज कराया है. श्री चौधरी ने अपने आवेदन में मोबाइल नं. 9507874537 एवं 7474021047 […]

हनुमाननगर : विशनपुर थाना क्षेत्र के सपौली निवासी राजीव कुमार चौधरी ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल से चार लाख रुपये रंगदारी मांगने और नहीं देने पर पुत्र को अगवा कर हत्या कर देने से संबंधित विशनपुर थाना में कांड सं0 55/2015 दर्ज कराया है.
श्री चौधरी ने अपने आवेदन में मोबाइल नं. 9507874537 एवं 7474021047 से स्वयं के मोबाइल नं0 9771761028 पर कॉल कर गाली-गलौज और चार लाख रुपये की मांग करने और नहीं देने पर पुत्र को अगवा कर लेने की धमकी दिये जाने का उल्लेख किया है. पुलिस ने कांड अंकित कर उसकी जांच शुरू कर दी है.
बीएलक्ष् संघ गठित
हनुमाननगर. डीलाही गांव में गुरुवार को जिला के बीएलक्ष् की बैठक हुई. इसमें सर्व सम्मति से 16 जून को सीएससी की स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया.
प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय ई गवर्नेस योजना के जिला बीएलक्ष् संघ बनाया जाय. इसके अध्यक्ष सुशील मिश्र उपाध्यक्ष रंजीत कुमार ठाकुर सचिव पुरुषोत्तमकुमार, उपसचिव सरोज कुमार झा व कोषाध्यक्ष सुधीर पाठक मनोनीत किये गये.
पूर्व मुखिया का निधन
सिंहवाड़ा. कटका पंचायत के पूर्व मुखिया भाग्यनारायण ठाकुर (75) का निधन 10 जून को हो गया. वें कई महीने से बीमार चल रहे थे. गुरु वार को उनके गांव पैरा में उनका दाह संस्कार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें